180+ जीत हौसला बढ़ाने वाली शायरी | Jit Hosla Badhane Wali Shayari 2025

Shayarikedin.com ये हमारी वेबसाइट हे जिसमें हमने Jit Hosla Badhane wali Shayari लिखी हे जिसे पढ़कर आप अपने भविष्य पर फोकस कर सकते हो.

दोस्तो इस जीवन में आप आए हैं तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी और मेहनत के साथ साथ हौसला भी रखना पड़ेगा तभी आप अपने लक्ष्य को पा सकोगे और जीत सकोगे. यहा हमने एसी शायरी लिखी है जिसे पढ़कर आप अपने भविष्य के लिए जागृत रहेंगे और आप अपना बहुत ही अच्छा भविष्य बना सकोगे.

दोस्तो कई सारी एसे लोग होते हैं जो अपने लिए जीत हौसला बढ़ाने वाली प्रेरणादायक विचार पढ़ते हैं पर उन्हें और भी अच्छे-अच्छे विचार और शायरी की जरूरत होती है तो दोस्तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है यहा मेने बेस्ट शायरी लिखी है जिसे आप पाने करियर पर ध्यान दे सकोगे.

Jit Hosla Badhane Wali Shayari

Jit Hosla Badhane Wali Shayari

मुश्किल भी हम, मुश्किल का हल भी हम. 🔓

तुम 🌊समुन्दर के हकदार हो
एक क़तरे के लिए मत रोना. ✖️

हारते तुम नहीं हारती तुम्हारी सोच है
सोच बदलों तुम्हारा भविष्य भी बदलने लगेगा. ✔️

संघर्ष हौसला पर शायरी

हार को हमेशा एक सीढ़ी समझो
यह तुम्हें जीत ke और करीब ले जाती है.

वहीं दुनिया बदलने है
जो तूफानों me पलते है.

मित्र वहीं जो भीड़ me खोने ना दे और
लक्ष्य वहीं jo रात me सोने ना दे. ❤️

Motivational Shayari

बैठकर सोचने से नहीं
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है

सफलताओं का शीर्षक ना हो तो
संघर्षों की कोई कहानी नहीं होती.

सफर जब धूप का किया तो तजुर्बा हुवा
वो जिंदगी ही क्या जो छाव चली. 🚶‍➡️

संघर्ष हौसला पर शायरी 2 line

संघर्ष हौसला पर शायरी 2 line

डर कहीं और नहीं ❌
बस आपके दिमाग में होता है. 🧠

पागल होना जरूरी है इस दुनिया मे
समजदार लोग खुलकर कहा हस्ते है. 😇

उड़ 🦅कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं. ✌️

Motivational Shayari 2 Line

किसी ko हराने का शौक नहीं ◀️
बस आगे बढ़ने ka जुनून है…👊

पानी🫗 se नहाने वाले सिर्फ लिबास बदलते है,
पसीने se नहाने वाले एक दिन इतिहास बदलते हैं. 💥

स्वंय को स्वंय ke लिए चुनाना
स्वंय की गई वादकारी है.

जुनून मोटिवेशनल शायरी

सिर्फ इंसान होना काफी नहीं
इंसान मे इंसानियत होना भी जरूरी है.

देखते जाओ, मेरा जवाब तुम्हें
मेरे शब्द नहीं, मेरी सफ़लता देगी. ✌️

जलने वाले भी सलाम करेंगे…
अब हम एसा काम करेंगे. ✔️

Uper ✈️उठना है to गिरने का
भय मिटाना होगा. 👊

Jit hosla badhane wali shayari in hindi

Jit hosla badhane wali shayari in hindi

रूकावटे 😐सिर्फ उन्हीं ke रास्ते मे आती है
jo मंजिल की ओर बढ़ते हैं. 🗯️

सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती
हर दिन कुछ नया सीखे Or आगे बढ़े. 👍🎇

जितने का हौसला होना चाहिए ये
सोच to हर कोई लेता है. 💢

Jit hosla badhane wali shayari

जब 💪हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का
फिर देखना फिजूल है कद ⛈️आसमान का.

किताबों📚 के साथ साथ लोगों को भी पढे
किताबे ज्ञान देती है Or लोग अनुभव. 💗

संघर्ष ही जिवन ka मूल मंत्र है
उसके bina जिवन का पूर्ण अंत है. ✌️💥

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

अगर तुम्हारा लक्ष्य बड़ा है तो 💯
संघर्ष भी तुम्हें बड़ा ही चुनाना पाडता है. 🖐️

संघर्षों se भागों मत, यही है जिवन का खेल,
jo आगे बढ़ा उसने बनाया बेमिसाल मेल.

अब हवाएँ ही करेंगी रोशनी का फेसला
jis दिये 🪔me जान होगी वहीं दिया रह जाएगा. 😊

जितने वाला ही नहीं ब्लकि 🖐️
कहां pe क्या हरना है ये जाने वाले भी 😏
सिकंदर होता है. 💥👑

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

सफ़लता ka संघर्ष समझना है, 🌄
तो माँ baap की फटी एड़िया देख लेना 😐

कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि
हम कुछ अच्छा करे 👊

जीतुंगा me यह मेरा वादा है
कोशिस meri सबसे ज्यादा है
हिम्मत टूटी to भी नहीं रुकुंगा
मजबूत बहुत मेरे ये इरादे है

जीत हौसला बढ़ाने वाली शायरी

हौसला है, तो मंज़िल जरूर मिलेगी 🗽
रास्ते चाहे कितने भी कठिन हो 👍

संघर्ष से ही जीत की रेखा खींची होती है
हर दर्द me एक जीत छुपी होती है ✌️

यदि 💯success ना मिले to रास्ता बदलों लक्ष्य नहीं,
क्योंकि वृक्ष🌳 अपनी पत्ते बदलता है जड़े नहीं ⛔

Jit hosla badhane wali shayari

मेहनत की 🛤️सीढ़ी चढकर हमे ही 🏃जाना होगा
सफलता खुद चल कर हमारे pass नहीं आएगी ♐

उड़ान तय करेगी आसमान कितना है
चुप चाप मेहनत करते रहो 👍

आज रास्ता बना लिया है
तो कल जीत भी मिल ही जायेगी
हौसले se भरी ये कोशिस
एक दिन जरूर रंग लाएगी.

अच्छे दिनों ke लिए बुरे दिनों से ✊
लड़ना पड़ता है ये बात हमेसा याद रखना ✅

हौसला देने वाली शायरी

जहां पहुचने ka 👉रास्ता ना हो
एसी कोई मंजिल ही नहीं है 🏙️

जिसकी रगों me खून नहीं जुनून दौडता है 📴
वहीं इंसान रेकॉर्ड तोड़ता है 💥

जीत उसीकी होती है jo दूसरों की बातों पर नहीं,
खुदकी मेहनत par भरोसा रखते है ✌️

Success सिर्फ मेहनत देखती है
वो अमीरी गरीबी नहीं देखती 🔑

तु भी वहीं कर jo घड़ी करती है ⏰
चलते रह आज नहीं तो कल जीत जरूर 💓
तेरे कदम चूमेगी 😁

उम्मीद or कोशिस दोनों लगा रखी है
पूरी हुई to जीत वरना सीख 😇

सही समय कभी नहीं आता 🙏🏻
jo समय अभी है वहीं सही समय है 🕖

टाइम to लगेगा ही दोस्त करियर
बना रहा हू, मैगी नहीं 🍜

व्यस्त रहे ताकि आपके पास
दुखी होने का समय ही ना हो 😐

कभी भी मायूस मत होना पार्थ
जिंदगी कभी भी नया मोड़ ले सकती है

मुश्किल हौसला बढ़ाने वाली शायरी

इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो
संघर्ष उसको मजबूत बनाता है 💭

बस कुछ लोगों की फिल्में 🎬रिलीज़ नहीं होती
बाकी हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है, 😎

ज्यादा समय मत लगाओ की आपको क्या कराना है
नहीं to समय तय कर देगा कि आपको क्या करवाना है

केलेन्डर 📅हमेशा तारीख को बदलता है
⚠️
☝️पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है
🗓️जो केलेन्डर को ही बदल देती है
💥इसलिए सब्र रखे वक़्त हर किसी का आता है. 👍

ज़िस बंदे में लडने👊🤝 के जज्बात होते है
उसी के क़दमो मे कामयाबी होती है… 🤝

ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाये बल्कि
ठोकर इसलिए लगती है कि
इंसान संभल जाये. 😊

दोस्तों मेहनत से मोहब्बत करो, क्योंकि
यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा.

आपकी समस्या का समाधान सिर्फ आपके पास है
दुसरो के पास तो केवल सुझाव है 💯👍

अगर कुछ बनने की ख्वाहिश हैं तो बनकर दिखाओ,
बे वजह अपना समय ना गवाओ ✖️

जीवन में हमेशा मुस्कुराते रहे सुन्दर आभूषण एवं वस्त्र हमें उतना खूबसूरत नहीं बनाते, जितनी की एक प्यारी सी मुस्कुराहट बनाती है.

Jit Hosla Badhane Wali Shayari तो आपको पसंद आयी ही होगी लेकिन अगर आप शायरी पठने के शौकिन है तो आपको यहा बेस्ट शायरी मिलने वाली है.

नीचे दी गई पोस्ट को भी आप पढ़ सकते हो 👇

जुनून मोटिवेशनल शायरी

Cute Love Shayari Hindi Me 

Khatarnak Attitude Shayari

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari 

Instagram Shayari Attitude 

Gf के लिए रोमांटिक शायरी 2 लाइन

Mera Style Aur Attitude Shayari 

Pyar bhari Shayari

Leave a Comment